Agra fort lal kila - आगरा का लाल किला।
तो कैसे हैं आप सब लोग आप सभी का स्वागत है मेरे और आपके अपने ब्लॉक चैनल ट्रैवल बाबा पर दोस्तों आज हम कुछ नहीं जानकारी लेकर आए हैं इसमें हमने आगरा फोर्ट जिसे आगरा का लाल किला कहा जाता है उसके बारे में बताया है अगर आप आगरा जाने की सोच रहे हैं और आगरा ताजमहल के पास है तो आप यहां पर जाकर आनंद उठा सकते हैं यहां पर देखने के लिए आपको काफी सारी जगह मिल जाएगी जहां पर जाकर आपको पुराने टाइम में राजा महाराजाओं के बारे में पता चलेगा कि वह कैसे राज करते थे और कैसा महल था।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं बिना कुछ देर की है तो मेरे प्यारे दोस्तों बने रहिए अपने इस blog चैनल पर।
इतिहास History
आगरा फोर्ट जिसे आगरा का लाल किला कहा जाता है इसका निर्माण 1526 से लेकर 1638 के बीच हुआ था इस महल को बनने में 95 साल लगे और इस महल को बनाने के लिए जो लागत आई वह थी 35 लख रुपए जो कि उसे वक्त बहुत ज्यादा होते थे और ये महल 4000 मजदूरो द्वारा बनाया गया था। और इस महल को चार मुगल राजाओं ने मिलकर बनाया अकबर, जहांगीर, शाहजहां,औरंगज़ेब और इस महल को बनाने के लिए जो आर्किटेक्ट आया था वह इराक का था जिसका नाम कसम खान था यह एक ऐतिहासिक किला है जिसमें जाने के बाद आपको पता चलेगा कि कैसे हमारे राजा महाराजा जीवन व्यतीत करते थे और एक राजा का जीवन कैसा होता था।
कैसे पहुंचे Agra fort लाल किला -
दोस्तों अगर आप भारत में कहीं से भी किसी भी राज्य से आ रहे हो या फिर अगर आप विदेश से भी आ रहे हो तो भी आप आगरा पहुंच सकते हो और उसका पूरा प्रोसेस में यहां पर बताने वाला हूं अगर आप भारत के किसी भी राज्य से हो और आगरा फोर्ट घूमना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा और वहां से आपको आगरा के लिए ट्रेन मिल जाएगी और अगर आप फ्लाइट के द्वारा आना चाहते हैं तो भी आपको दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी आगरा के लिए।
अगर आप फ्लाइट के द्वारा आगरा आते हैं तो दिल्ली से आगरा आने में आपको 1 घंटे का टाइम लग सकता।
और अगर आप दिल्ली से आगरा ट्रेन के द्वारा यात्रा करना चाहते हैं तो दिल्ली से आगरा के लिए आपको एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी जो 2 घंटे में आपको आगरा रेल्वे स्टेशन पहुंचा देगी।
आगरा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद क्या करें
अगर आप ट्रेन के द्वारा आगरा पहुंच जाते हैं तो वहां से आगरा फोर्ट जाने की दूरी 5 किलोमीटर है और अगर आप आगरा केट रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो वहां से आगरा फोर्ट मात्र 300 मीटर की दूरी पर है तो आप अगर आगरा के रेलवे स्टेशन आते हैं तो आप सबसे पहले आगरा फोर्ट जाए और अगर आप दूसरे रेलवे स्टेशन के द्वारा आते हैं तो आप को आगरा रेलवे स्टेशन से आपको काफी साधन जैसे auto cab bus आदि मिल जाएगी। जो के जोकि आपको आगरा से आगरा रेलवे स्टेशन से आगरा फोर्ट तक पहुंचा देगी और 50 से 60 रुपए लगी। और अगर आप सबसे पहले ताजमहल जाना चाहते हैं तो आप रेलवे स्टेशन से ताजमहल के लिए भी जा सकते हैं वहां से आपको आगरा ताजमहल के लिए bus और auto मिल जाएंगे। तो आप ताजमहल घूमने के बाद वहां से आगरा फोर्ट जा सकते हैं।
आगरा फोर्ट पहुंचने के बाद कौन-कौन से स्थान घूमे
अगर आप आगरा फोर्ट पहुंच जाते हैं तो सबसे पहले आपको एंट्री गेट से टिकट लेना पड़ेगा जिसकी प्रति व्यक्ति कीमत₹50 है और अगर आपको शीश महल जागीर महल देखना है तो उसके लिए आपको अलग से टिकट लेना पड़ेगा जिसका प्राइज आप टिकट काउंटर से पता कर सकते हैं टिकट लेने के बाद आपको एंट्री टिकट पहचान आईडी कोई भी चेक करवाना होगा और आपके अंदर एंट्री मिल जाएगी अगर आपके पास कोई बैग या फिर खाने का आइटम है तो आप उसे टिकट काउंटर के पास स्थित क्लॉक रूम में रख सकते हैं और यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क है।
अब हम बात करते हैं कि अगर आप यह सब प्रक्रिया कर लेते हैं तो सबसे पहले आपको क्या देखना है।
जैसे ही आप अंदर एंट्री करेंगे तो सबसे पहले एक बड़ा सा एंट्री गेट देखेंगे उसके बाद आपके अंदर जाना है और आपको एक बड़ा सा महल दिखेगा जहां से सभी राजा हाथी घोड़ा के द्वारा अंदर जाते थे।
आपको वहां पर दीवाने आम, अंगूरी बाग, खास महल, शीश महल, जागीर महल आदि देखने को मिल जाएंगे और आपके यहां पर जहांगीर के नहाने का तब देखने को मिलेगा जो कि पूरा पत्थर से बना है और जिसका वजन 3000 किलो बताया गया है। सभी यह सभी जगह यात्रा कर सकते हैं इसमें से आप महल का पूरा भाग नहीं देख सकते आपको महल का सिर्फ आधा भाग बताया जाएगा और बाकी आधा भाग आगरा सरकार आर्मी के लिए है जो सिर्फ उनके द्वारा ही उसे किया जाता है और अगर कोई vip person आता है तभी वह वह इसको visit कर सकते हैं।
आगरा में रुकने की व्यवस्था
अगर आपने आगरा का ताजमहल और आगरा का लाल किला देख लिया है तो आप अगर यहां पर रुकना चाहते हैं और पूरे आगरा में घूमना चाहते हैं तो आपको किले के पास ही रूम मिल जाएगा जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 1000 से 1500 के बीच होगी और अगर आप रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर रूम लेते हैं तो वहां पर आपको मात्र ₹500 में रूम मिल जाएगा। और खाने की व्यवस्था भी काफी सस्ती मिल जाएगी।
Time - 6:00 AM TO 6:00 PM
यह week में सातों दिन खुला होता है तो आप कभी भी आए तो 6:00 बजे से लेकर रात को 6:00 बजे तक आप यहां पर visit कर सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं।
धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों मेरे साथ इस ब्लॉक पर बने रहने के लिए मुझे आशा है कि आप सभी को यह जानकारी बहुत ज्यादा पसंद आई होगी और मैंने इसमें कोई भी जानकारी नहीं छोड़ी है और मैं कोशिश करूंगा कि मेरे आने वाले सभी ब्लॉक में आपको पूरी जानकारी और सबसे बेस्ट जानकारी मिले।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ